पचलंगी के काटलीपुरा में स्वयं सहायता समूह के समझाएं फायदे और आत्मनिर्भर बनने के गुर

बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरिसंह राव) पचलगी कस्बे के राजस्व गांव काटलीपुरा में गुरुवार को राजीविका व बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पचलंगी शाखा के तत्वाधान में हुए स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय नीमकाथाना व राजीविका से आरपीआरपी बबली व अनिता आये। वितिय सलाहकार रतन लाल ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के फायदे व आत्मनिर्भर बनने के गुर समझाए, बैंक मित्र पुरण मल शर्मा ने महिलाओं को बताया को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, बैंक से जुड़ने सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कई महिलाएं उपस्थित रहीं।






