राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने भुसावर में कोविड सेन्टर का किया शुभारम्भ

भुसावर में खुलेगा शिशु कोविड सेन्टर

May 26, 2021 - 12:30
 0
राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने भुसावर में कोविड सेन्टर का किया शुभारम्भ

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान)  गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री  भजनलाल जाटव ने मंगलवार को कस्वा भुसावर स्थित सीएचसी की द्वितीय मंजिल पर बनाए कोविड सेन्टर तथा लुपिन के द्वारा उपलब्ध कराए आॅक्सीजन कन्सन्टेटर का शुभारम्भ किया। 
  राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से भयंभीत होने की जरूरत नही है, कोरोना संक्रमण से धैर्य रखकर मुकाबला करे,कोविड वैक्सीन का लगवाना,मास्क का उपयोग ,सोशल डिस्टेंस बनाना एवं कोविड प्रोटोकाॅल व राज्य सरकार की कोविड बचाव गाइडलाईन की पालना कर ही जीवन का बचावसंभव है। उन्होने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कस्वा वैर के बाद कस्वा भुसावर में कोविड सेन्टर का शुभारम्भ हो गया,अब जल्द ही कस्वा हलैना पर कोविड केयर सेन्टर तथा भुसावर में  आईसीयू शिशु कोविड केयर सेन्टर खुलेगा,जिससे कोविड पाॅजिटिव व कोविड संक्रमण से पीडित व्यक्ति को इलाज के लिए भरतपुर व जयपुर नही जाना पडेगा,पीडित को घर के निकटवर्ती ही अस्पताल पर कोविड महामारी से जीवन  बचाने के लिए इलाज होगा,जिससे रोगी को स्वास्थ्य लाभ एवं उसके परिजन को धन व पैसा की बचत के अलावा परिवार के सदस्य का जीवन बचेगा। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के जीवन पर खतरा बना हुआ है,जिनके जीवन के जीवन रक्षा को अलवर, जयपुर, भरतपुर आदि जिले की भांति कस्वा भुसावर में मय आईसीयू शिशु कोविड वार्ड जल्द स्थापित होगा, जिसके लिए विधायक कोष एवं अन्य मद से पैसा दिया जाऐगा,साथ दो एम्बूलेंस भी जल्द उपलब्ध कराई जाऐगी। उन्होने कहा कोरोना महामारी काल में ब्लैक,रैड व ओरेन्ज फंगस से मानव जीवन पर खतरा बना हुआ है,जिससे मानव जीवन सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल पर उक्त फंगस रोगों का इलाज शुरू हो गया,जिले के रोगियों को अब जयपुर, दिल्ली आगरा आदि स्थान पर इलाज को नही जाना पडेगा। उन्होने कहा कि लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के प्रयास से अमेरिका रह रहे भारतीय प्रवासी(एनआरआइ) एसोसिएशप आॅफ इण्डियन इन अमेरिका के द्वारा जिले की सीएचसी एवं पीएचसी पर कोविड व अन्य रोगियों की सेवा के लिए 60 आॅक्सीजन कन्सन्टेªटर भेजे। साथ लुपिन के द्वारा साल 2020 से आज तक प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा आदि विभाग को कोविड राहत सामग्री तथा गरीब,जरूरतमन्द व अन्य परिवार व व्यक्तियों को भोजन ,दवा, मास्क, सेनेटाइजर ,राशन सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड सेन्टर के शुभारम्भ में भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव, वैर के तहसीलदार राजेश मीणा, नायव तहसीलदार सुरेशचन्द जाटव,मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा, सीएचसी भुसावर प्रभारी डाॅ.दीपक शर्मा, नगर पालिका भुसावर चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव व अधिशाषी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल ,नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर, लुपिन के शिवसिंह धाकड, विष्णु मित्तल, ऋृषि वदनपुरा आदि मौजूद रहे।

  • रामचन्द सैनी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................