विधायक ने किया टोड़ा जयसिंहपुरा गांव के विद्यालय में कक्षा कक्षों का शिलान्यास

Jul 22, 2021 - 23:46
 0
विधायक ने किया टोड़ा जयसिंहपुरा गांव के विद्यालय में कक्षा कक्षों का शिलान्यास

सकट (अलवर,राजस्थान)  ग्राम पंचायत टोड़ा जयसिंहपुरा व खो दरीबा में बुधवार को 450 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क, खो -दरीबा आसन  सड़क से तिलदह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यअतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने किया। वहि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच टोड़ा जयसिंहपुरा शोबाई मीणा व खो -दरीबा सरपंच गीता कँवर ने की ।इसी दौरान थानागाजी विधायक ने टोड़ा जयसिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विधायक कोष से निर्मित दो कक्षा कक्षों भी का शिलान्यास भी किया। इस दौरान विद्यालय के संस्था प्रधान बाबूलाल मीणा ने विधायक से विद्यालय की चारदीवारी व प्रार्थना स्थल  का निर्माण कार्य विधायक कोष से कराने की मांग की । इस पर विधायक ने जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांव के युवाओं  ने विधायक को खो दरीबा में कॉलेज खुलवाने का ज्ञापन भी दिया। जिस पर विधायक ने कहा कि 14 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्रामीणों की सहमति मेरे पास ले आना मैं कॉलेज खुलवा दूंगा ।विधायक द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए खिरत का बास बुर्जा तिराया गोलाकाबास में पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया गया। ‌ग्रामीणों द्वारा विधायक व उनके साथ आए सरपंच व अतिथियों का सम्मान किया गया। विधायक ने जनसंपर्क के दौरान गांव पालपुर के स्टैंड पर जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीणों ने पानी की  विकट समस्या से विधायक को अवगत कराया। इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही लोगों की पानी की समस्या का समाधान करवाया।  इस मौके पर राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव  मीणा, विकास अधिकारी नेतराम मीणा, , टहला थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण, राजौरगढ़ सरपंच जयराम, खो- दरीबा के पूर्व सरपंच धन्ना लाल मीणा, क्यारा सरपंच छोटे लाल मीणा, तिलवाड़ सरपंच सुगन चंद शर्मा, पिपलाई सरपंच विश्राम मीणा, हरदेव अंगारी, प्रकाश बुधपुरा ,रामअवतार मीणा टोडा सिंहपुरा ,अशोक कुमार मीणा , प्रमोद स्वामी, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, नरेगा जेइएन अशोक कुमार मीणा,पीडब्लू एईएन आर डी मीणा, पीएचईडी एक्सईएन  प्रकाश चंद मीणा , एईएन नवीन राज शर्मा  , जेईएन उमा सैनी, थानागाजी नगरपालिका चेयरमैन चौथमल सैनी, कुंडला सरपंच राजेश बैरवा, नाथलवाडा सरपंच मुकेश मंडावरी ,राजपुर बड़ा  सरपंच प्रतिनिधि रामवतार शर्मा, रंग लाल बाबूजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................