रंगोली प्रतियोगिता कर दी कोरोना से बचाव की जानकारियां
अलवर,राजस्थान
नीमराना :वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव सावधानियां, संक्रमण के रोकथाम हेतु जन जागरण के तहत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र दौलतसिंहपुरा में नारा लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन नीमराना उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत की अध्यक्षता में किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजराज सिंह ने कोरोना से बचाव एवं सावधानियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजराज सिंह ने कहा कि गौरवान्वित राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आव्हान पर 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव सावधानियां एवं इससे संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रत्येक गांव -गांव ढाणी -ढाणी जन-जन तक पहुंचाना। मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना ,2 गज की दूरी रखना आदि जानकारियां दी ।रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों को सरपंच जसवंत सिंह यादव द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत, विकास अधिकारी सुनील वर्मा ,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजराज सिंह,समाजसेवी विक्रम यादव पंच, सरपंच जसवंत यादव, संजय यादव यदुवंशी ,नरेंद्र कुमार बीपीएम ,स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नीमराणा से सुनील कुमार मेघवाल की रिपोर्ट