गोविंदगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विरोध: आतंकी हमले की निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग

अलवर के गोविंदगढ़ कस्बे में पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में शाम 5 बजे रैली निकाली गई। रैली भगतसिंह चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौपड़ बाजार होते हुए पिंच हनुमान मंदिर तक पहुंची।
प्रदर्शनकारियों ने चौपड़ बाजार में पाकिस्तानी झंडा जलाकर विरोध जताया। रैली के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रैली में शामिल लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री से इस हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की। साथ ही भविष्य में हिंदुओं पर ऐसे हमले न हों, यह मांग भी रखी। प्रदर्शनकारियों ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को सहनशक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।






