जन समस्याओं के प्रति लपारवाही किसी दशा में बर्दाश्त नहीं- मौर्य

Aug 4, 2021 - 19:51
 0
जन समस्याओं के प्रति लपारवाही किसी दशा में बर्दाश्त नहीं- मौर्य

दातागंज (अभिषेक वर्मा) उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज तहसील  एसडीएम पारस नाथ मौर्य दातागंज ने अपने दातागंज कार्यालय में चार दर्जन से अधिक जन - समस्याएं सुनकर तत्काल प्रभाव से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। वही एक लेखपाल  की शिकायत में दोषी पाये जाने पर उसके  विरुद्ध  तत्काल प्रभाव से एस डी एम दातागंज द्वारा कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया गया। जबकि एक लेखपाल के विरुद्ध शासनीय कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर तहसीलदार दातागंज से जॉच आख्याँ तलब कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम पारस नाथ मौर्य  प्रभारी कानूनगो , लेखपाल रजनीश कुमार  अलापुर द्वारा वार्ड न० 11 निवासी राम विलास गुप्ता पुत्र जीवा राम गुप्ता  ने हैसियत प्रमाण - पत्र निर्गत किये जाने हेतु किये गये आवेदन में दर्शायी हैसियत का मूल्याकंन करते हुए आवेदक की सम्पत्ति को 2 जुलाई 2020 को 26,55,367 किया गया |  इसके बाद 22 सितम्बर 2020 को इसी सम्पत्ति का मूल्याकंन 16,71,128  किया गया।  इसी प्रकाश तीसरी बार इसी सम्पत्ति का मल्याकंन 381785 किया गया । एक ही सम्पत्ति का मूल्याकंन  तीन बार कर आख्या विसंगति पूर्ण प्रेषित  की गई । तथा इसकी अंतिम आख्या के आधार पर  राम विलास गुप्ता का हैसियत  प्रमाण - पत्र निर्गत किया गया । इस प्रकार प्रभारी कानूनगो । लेखपाल रजनीश  कुमार द्वारा एक ही सम्पत्ति का तीन बार प्रथक - प्रथक  विसंगति  पूर्ण  मूल्याकंन रिपोर्ट दिये जाने की जांच में दोषी पाये जाने पर एसडीएम दातागंज पारस नाथ मौर्य ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया । साथ ही  राजस्व  निरीक्षक कार्यालय  से सम्बध कर तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है।इसके अलाबा मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा योजना के तहत श्रीमती रामरत पत्नी चन्द्र पाल  निवासी मुड़सेना  कलां का 27 जुलाई 2020,  एवं सोमवती पत्नी सत्यवीर  गावं बची  झझरुऊ   का 27 अक्टूबर 2009  का आवेदन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को भेजा गया। लेकिन पटल सहायक नितिन रस्तोगी ने  दोनो आवदेन प्राप्त न होना बताया। जबकि दैवी आपदा के तहत राजवीर सिंह पुत्र  राम भरोसे  निवासी करौरी मजरा खेड़ा जलालपुर  के घर में  24 अक्टूबर 2020  को हुए अग्नि कांड में मरी भैंस की सहायता का प्रकरण नौ माह से अत्यतंत्र विलम्ब के चलते   लम्बित है।ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम दातागंज पारस नाथ मौर्य ने लेखपाल गुलाब सिंह की शासनीय  कार्यों के प्रति उदासीनता के चलते तहसीलदार से जांच आख्या तलब कर विभागीय कार्रवाही के निर्देश दिये है। एसडीएम दातागंज ने अधिकारियों व कर्मचारियों  को सख्त हिदायत दी है। कि जन समस्याओं के प्रति लपारवाही  किसी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी, शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार दातागंज तहसील में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................