शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ, घर घर में हुई घट स्थापना

Oct 18, 2020 - 02:05
 0
शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ, घर घर में हुई घट स्थापना

बयाना संवाददाता

बयाना,17 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को पूजा अर्चना आदि कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों सहित घर घर में घट स्थापना व विशेष पूजा अर्चना आदि कार्यक्रमों के आयोजन हुए। जिनमें माता के भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लेकर पूजा अर्चना व महाआरती करते हुए सुख समृद्धि की कामनाऐं की। इस दिन कस्बे के पंचायती मंदिर, सैना समाज व छीपी समाज के मंदिरों सहित प्राचीन शिवालय, नरवदेश्वर महादेव मंदिर सहित यहां के प्रमुख धार्मिक व आस्था के केन्द्र और माता के शक्ति पीठ श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा स्थित प्राचीन देवी मंदिर में भी घट स्थापना के साथ पूजा अर्चना के विभिन्न कार्यक्रम हुए। हालांकि कोरोना संकट के चलते करीब 6 माह से बंद पडे इस मंदिर के कुछ दिनों पूर्व ही खुलने के बाद यहां कोविड 19 गाइडलाइन की विशेष पालना के साथ मंदिर में माता के भक्तों के लिए केवल दर्शन करने की अनुमति जारी की गई है। कोरोना के चलते इस मंदिर क्षेत्र में लगने वाला प्राचीन शारदीय नवरात्रा मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है। जो सवासौं वर्ष के इतिहास में पहली बार स्थगित किया गया है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow