बयाना में दो दिन से हो रही रिमझिम से मौसम हुआ सुहाना

Aug 31, 2020 - 00:54
 0
बयाना में दो दिन से हो रही रिमझिम से मौसम हुआ सुहाना

बयाना भरतपुर

बयाना 30 अगस्त। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भादौ के महीने के अंतिम सप्ताह में दो दिन से मेहरबान हो रहे इंद्रदेव की मेहरबानी से हो रही रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार की भांति रविवार को भी दिनभर रूकरूक कर रिमझिम बारिश होती रही थी। बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में बयाना में 39 एमएम व बंधबारैठा में 81 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बंधबारैठा बांध का जलस्तर भी एक फुट बढकर 20.50  फुट पर पहुंच गया है। इस बांध की भराव क्षमता 29 फुट  की है। पिछले वर्ष अंतिम समय में मानसून के पिछड जाने से यह बांध काफी खाली रह गया था। गतवर्ष इस बांध में मात्र 20 फुट तक ही जलस्तर पहुंच सका था। जानकार लोगों के अनुसार इस बांध का वर्तमान 20 फुट का जलस्तर और अब उपर का शेष 9 फीट का जलस्तर का भराव करीब एक समान होता है।

इस बार अभी बारिश और होने की संभावना के चलते इस बार इस बांध के पूरा भरने की उम्मीद जताई गई है। चार साल पहले तो यह बांध इतना अधिक ओवरफ्लो भर गया था कि इस बांध के गेटों को कई बार खोलकर ओवरफ्लो पानी की निकासी करनी पडी थी।डांग क्षेत्र के बीहडों में पहाडीयों से घिरे  भरतपुर जिले के सबसे बडे इस बांध से बयाना व रूदावल क्षेत्र के हजारों किसानों की खेती की सिंचाई के अलावा भरतपुर जिला मुुख्यालय को भी नियमित पेयजल आपूर्ती की जाती है। दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश व मौसम सुहाना होने और विभिन्न विभागों व कार्यालयों की छुट्टी तथा लाॅकडाउन के चलते बाजार बंद होने से काफी लोग शनिवार व रविवार को बंधबारैठा बांध सहित यहां के ग्वालखोह, धु्रवघटा, इमलिया कुंड, सप्तकुंडों, कमल कुंड, दर्र बराहना के प्राकृतिक झरनों पर भी पिकनिक मनाने और नहाने पहुंचे थे। हालांकि इस बार इन स्थानों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी की गई। स्पेशल एडवाईजरी के चलते पिछले सप्ताह की भांति मेले जैसी भीड नही उमड सकी थी। इन स्थानों पर पहुंचे लोगों ने प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया और इन स्थानोें को प्राकृतिक प्र्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की भी आवश्यकता बताई।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow