निजी दूरसंचार कम्पनीयों ने खोदी सडकें, सभी परेशान

Aug 31, 2020 - 00:50
 0
निजी दूरसंचार कम्पनीयों ने खोदी सडकें, सभी परेशान

बयाना भरतपुर

बयाना 30 अगस्त। बयाना कस्बे के बाजारों व गली मौहल्लों एवं काॅलोनीयों सहित मुख्य मार्गों की सडकों को निजी दूर संचार कम्पनीयों ने जगह जगह से खोदकर यहां की सभी सडकों की पहचान गढ्ढे वाली सडकों के रूप में बना दी है। नागरिकों की बार बार शिकायत के बावजूद यहां का नगरपालिका मंडल व प्रशासन मूकदर्शक बना निजी दूर संचार कम्पनीयों की मनमानी को देख रहे है। लेकिन इस मनमानी को रोकने और नागरिकों की समस्याओं के समाधान की अभी तक कोई भी हिम्मत नही जुटा पाया है। चुनावों के समय बडी बडी बातें करने वाले  निर्वाचित जनप्रतिनिधी भी चुप्पी साधे बैठे है। बताया गया है कि कई माह से बयाना में दो प्रमुख दूर संचार कम्पनीयां भूमिगत फाईबर केबल लाइन बिछाने का काम कर रही है। जिन्हें बिछाने के लिए इन कम्पनीयों ने कस्बे के बाजारों सहित जहां चाहा वहां की सडकों को मनमाने ढंग से खोद डाला है। अपना काम करने के बाद भी इन गढ्ढों को भरना या समतल करना और उनकी फिर से मरम्मत करना भी इन कम्पनीयों ने अभी तक उचित नही समझा है। यहां के पालिका कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दूरसंचार कम्पनीयों में से एक कम्पनी ने तो अभी तक सडके खोदने व केबिल बिछाने की स्वीकृति भी नगरपालिका से प्राप्त नही की है। ना ही पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना दी है। जबकि यह कम्पनी कई महीने से कस्बे में केबिल बिछाने व सडके खोदने के काम में लगी है।

पालिका कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी दूरसंचार कम्पनी के कथित ठेकेदार की ओर से पालिका के कनिष्ठ अभियंता की सिफारिश पर सडके खोदने की स्वीकृति के लिए करीब 10 हजार रूप्ए की राशि जमा कराई गई है। इस कम्पनी के केबिल ठेकेदार की ओर से मात्र 10 हजार रूप्ए का शुल्क जमा करवाकर कई महीने से कस्बे की सडकों को खोदने का काम शुरू कर रखा है। सडक खोदने की मंजूरी के बारे में पालिका के अधिकारी कोई जबाब नही दे पा रहे है। जबकि आम नागरिक की ओर से नल कनैक्शन के लिए गड्ढा खुदवाने की स्वीकृति लेने के लिए यही नगरपालिका आम नागरिकों के जूते चप्पल घिसवा देती है और काफी मोटा शुल्क भी एक छोटा सा गड्ढा खुदवाने के लिए जमा करवाती है। नगरपालिका की इस कार्यशैली को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं व्याप्त है। इधर अधिशाषी अधिकारी की माने तो सडकें खोदने वाली एक कम्पनी के खिलाफ पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस से जानकारी चाही गई तो अनभिज्ञता जताई गई। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपकिशोर सेजवाल ने इस मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की मांग की है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow