आपस मे झगडा करते तीन गिरफ्तार

बयाना /भरतपुर /राजीव झालानी
बयाना,01 जनवरी। उपखण्ड के गांव काचेरा मे बोरिंग के विवाद को लेकर आपस मे झगडा फसाद कर रहे तीन जनो को पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत गिरफतार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव काचेरा में एक खेत पर लगे बोरिंग को लेकर आपस में झगडा फसाद कर रहे लोगो को मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा कर मामला शान्त कराने का प्रयास किया तभी भी दोनो पक्ष एक दूसरे को मारने पीटने पर उतारू हो गऐं जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षो के रतीराम मीणा, राजेन्द्र मीणा, राधेमीना को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।






