मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी शिविर का विधायक ने किया शुभारंभ
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में मंगलवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया। आयोजित शिविर में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए हर काउंटर का निरिक्षण कर, मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। शिविर के दौरान 295 पुरूषों ए़ंव 286 महिलाएं शिविर में लाभांवित हुए। बहरोड के ब्लाक सीएमएचओ डा दिनेश यादव ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान की तर्ज पर चिकित्सा विभाग ए़ंव स्वास्थ विभाग द्वारा गांव के लोगो को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी शिविर अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उसी क्रम में आज ग्राम पंचायत बर्डोद से शुभारंभ हुआ है आयोजित शिविर के दौरान अलवर जिला सीएमएचओ डा ओमप्रकाश मीणा, बहरोड़ सीएचसी प्रभारी नरेंद्र कुमार, बर्डोद सीएचसी प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य, फिजीशयन डा किरोड़ीमल, महिला रोग विशेषज्ञ डा सुम्मी, बर्डोद कोविड प्रभारी डा संदीप यादव, डा रितेश, डा अनुदित यादव, डा मिनाक्षी यादव, डा सपना गौदारा, ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, धोलू चौधरी, बब्ली मीणा, गणमान्य लोग मौजूद रहे।