कोराना के बचाव को लेकर दिया प्रशिक्षण

Aug 27, 2020 - 04:30
 0
कोराना के बचाव को लेकर दिया प्रशिक्षण

महुआ दौसा

महुआ 27 अगस्त उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामगढ़ में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतों में COVID-19 से बचाव के लिए जन-जागरुकता एवं पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की 5 दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रथम चरण दिनांक 28.08.2020 से 30 08.2020 को शुभारम्भ किया गया है। विकास अधिकारी डॉ० समय सिंह मीना ने ग्राम पंचायत रामगढ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर दीप प्रज्जवलत कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया

डा. समय सिंह मीना ने संभागियों को बताया कि कोरोना की सावधानिया ही बचाव के उपाय है  धीरज चौधरी पर्यवेक्षक निदेशालय द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया ब्लॉक समन्यवक श्री विजेसिंह गुर्जर ने कार्यशाला में उपस्थित सम्भागीय को कोरोना माहमारी से बचाव के बारे में बताया जैसे साफ-सफाई सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करना या साबुन से हाथ धोना आदि ।

ग्राम विकास अधिकारी दयाराम सैनी ने संम्मागियों को बताया कि कोविड-19 के बचाव के उपायो को ग्राम पंचायत के समस्त नागरिको में जागरूकता प्रदान करना है। जिससे कोविड-19 के फैलने में राहत मिलेगी। डीआरजी नीलम गोयल द्वारा संभागियों को कोविड-19 के बारे में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में हॉल में बैठने से पूर्व समस्त सम्भागियों के साबुन से हाथ धुलाये गये एवं हाथों को सेनेटाईज किया गया

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow