विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह लगाए पेड़ कपड़े के थैले बांटकर दीया पर्यावरण बचाने का संदेश

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मिशन “एक पौधा मेरा भी” के तहत महवा के राजकीय बा. उ. मा. विद्यालय तथा राजकीय सावित्रीबाई फुले छात्रावास में प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पीपल, बिल्वपत्र , करंज जैसे दर्जनों पादप लगाए गए

Jun 6, 2020 - 02:21
 0
विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह लगाए पेड़ कपड़े के थैले बांटकर दीया पर्यावरण बचाने का संदेश

महुआ दौसा 

महुआ 5  जून विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को अनेक संगठनों के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए जगह-जगह पेड़ लगाए वही कपड़े के थैले बैठकर पर्यावरण बचाने का  संदेश दीया जिसके तहत महुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी रहे समाजसेवी अजय बोहरा उपखंड अधिकारी रवि विजय  के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर उपखंड अधिकारी कार्यालय परीसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  वृक्षारोपन कर पर्यावरण संरक्षण हेतु मानव हित में संदेश दिया इस अवसर पर  जिला कांग्रेस सचिव नवीन तिवाडी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  राम नारायण मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेन्द्र गुर्जर, महुआ नगर कांग्रेश अध्यक्ष देवेन्द्र खंडेलवाल,विष्णु सिह एडवोकेट, भँवर सिंह एडवोकेट, भगवत प्रसाद एडवोकेट,बबलू सैनी, भुवनेश तिवाडी एडवोकेट,राहुल गुप्ता,रविकांत तिवाडी महेश साटिया, सहित दर्जनों  कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

इसी प्रकार पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उपखण्ड क्षेत्र महवा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं व छात्र तरुणाई के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया और पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने प्रकृति से जुड़े पहलुओं पर जागरूकता के लिए ओनलाइन सेमिनार भी आयोजित की तथा मौजूद सभी को प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एबीवीपी के पूर्व SFD प्रदेश संयोजक हर्ष अवस्थी ने प्रकृति संरक्षण से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला और साथ ही बताया कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लोकडाउन में पर्यावरण व ओजोन में आए सुधारों से सीखकर हमें पर्यावरण से सम्बंधित अच्छी आदतों को नियमित दिनचर्या में शामिल करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का कार्य  करना चाहिए तथा परिषद सदैव प्रकृति जागरूकता के लिए कार्य करते हुए आयी है व आगे भी इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे। पौधारोपण के दौरान आयुष खण्डेलवाल, शुभम शर्मा, मनन  सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। 

इसी प्रकार पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मिशन “एक पौधा मेरा भी” के तहत महवा के राजकीय बा. उ. मा. विद्यालय तथा राजकीय सावित्रीबाई फुले छात्रावास में प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पीपल, बिल्वपत्र , करंज जैसे दर्जनों पादप लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक हेमंत भारद्वाज ने बताया कि पर्यावरण दिवस के निमित्त “एक पौधा मेरा भी” नामक मिशन शुरू किया गया व युवाओं की प्रकृति के प्रति जागरुकता की शपथ दिलवाई गयी। ग़ौरतलब है कि कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अलग अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व अनवरत रूप से यह कार्य जारी रखने के किए आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान आकाश अग्रवाल, योगेश सैनी, भरत साहू, प्रवीण चौधरी, तरूण शर्मा, आयु, संकेत, पुनीत सैनी, शौर्य प्रताप, हेमंत चौधरी समेत कई छात्र उपस्थित थे।
 इसी प्रकार इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुआ के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि अवधेश कुमार अवस्थी ने  पर्यावरण जागरूकता के लिए लोगों को प्लास्टिक की थैलियां से होने वाले पर्यावरण के नुकसान व जीव जंतुओं को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए प्लास्टिक पॉलिथीन की थैलियों का प्लास्टिक कप गिलास प्लेट चम्मच का का अपने दैनिक जीवन में उपयोग बंद कर मिट्टी के कुल्लड़ व पत्तों से बनी हुई पत्तलो  का उपयोग लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि  बाजारों से सामान लाते समय प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े का थैला अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लेने का आह्वान करते हुए लोगों को कपड़े के थैले बांटे वहीं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए दर्जनों स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश दिया

महुआ से अवधेश कुमार की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow