ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ ‘कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना हो रही साकार
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा रविवार को निवाई जिला टोंक में किया गया जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत इस्माइलपुर, पंचायत समिति किशनगढ़बास खैरथल-तिजारा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक किशनगढ़बास दीपचंद खैरिया ने कहा कि शहरों में सार्वजनिक, धार्मिक, व्यवसायिक स्थलों एवं कच्ची बस्तियों के आस-पास इंदिरा रसोई खुलने से मजदूरों, विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों को पौष्टिक भोजन मिल रहा है। राज्य सरकार ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में इंदिरा रसोईयों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन्दिरा रसोई योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ जिले के विद्यार्थियों एवं श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। कार्यक्रम में किशनगढ़बास प्रधान बी.पी. सुमन, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दीनबंधु सुरोलिया, खंड विकास अधिकारी राजकुमार बांयला, तहसीलदार रामकिशन एवं भंवर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।