तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव एवं विशाल मेले का आगाज 16 सितंबर से
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेन्द्र अवस्थी) जन-जन की आस्था के आराध्य देव भगवान गणेश पोल स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर पर तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव एंव विशाल मेला 16 सितंबर से आयोजित होगा। तीन दिवसीय समारोह को श्रद्धा उल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर मंदिर समिति एवं गणेश भक्तों की ओर से तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। महंत त्रिलोक शर्मा ने बताया कि इसका आगाज 16 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे गणेश पोल से विशाल ध्वजा रैली के साथ किया जाएगा। महंत त्रिलोक शर्मा व अजय शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को रामचरितमानस पाठ का वाचन एवं 18 सितंबर को हवन यज्ञ एवं गणेश जी का महाअभिषेक होगा। वही 19 सितंबर को गणेश का भव्य श्रृंगार, आरती, झांकियां एवं सांय 6:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपगर 12:00 बजे झांकियां के साथ गणेश शोभायात्रा सैनी धर्मशाला से प्रारंभ होकर गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर पहुंचेगी। महंत ने बताया की इस बार मेले में दिल्ली सहित स्थानीय कलाकारों की ओर से बाहुबली हनुमान, अघोरी महाकाल, नासिक के ढोल, राधा-कृष्ण की अद्भुत झांकियां, लोकगीत, शहनाई व मार्शल आर्ट सहित एक से बढ़कर एक झांकिया आकर्षण का केंद्र होगी। इसके बाद 28 सितंबर को पर्यटक स्थल झरने पर सैकड़ो श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।