एक तारीख एक घंटा एक साथ कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई कर स्वच्छता की ली शपथ

Oct 1, 2023 - 19:14
Oct 1, 2023 - 19:16
 0
एक तारीख एक घंटा एक साथ कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई कर स्वच्छता की ली शपथ

वैर (भरतपुर/ राजस्थान)  स्वच्छ भारत मिशन की 9 वीं वर्षगाठ के अवसर पर एक अक्टूबर को एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी पवन कुमार शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं ममता मीणा प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर की अध्यक्षता में श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड विकास अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था कि हमें नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करनी चाहिए। हम सब की जिम्मेदारी है कि गांव और सार्वजनिक स्थान को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए । जिससे बीमारियों से बचा जा सके और सभी लोग स्वस्थ रह सके।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता के लिए एकजुट हो और एक स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प लेकर सहयोग करें। स्वच्छ भारत निर्माण अभियान से जुड़कर स्थानीय विधालय के शिक्षकों कर्मचारियों एवं पंचायत समिति कार्मिकों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विधालय परिसर, पंचायत समिति परिसर की साफ सफाई कर सफल बनाया। इस स्वच्छता अभियान के मौके पर रमेश चंद्र धाकड़, रुप सिंह,अपर्णाशर्मा, समय सिंह गुर्जर, सत्यप्रकाश शर्मा, गीता चौधरी, विनोद धाकड़, नेमसिंह, आदि उपस्थित थे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow