गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का रखा मौन
भरतपुर, । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित शहीद दिवस पर मंगलवार को जिला कलक्टर लोकबंधु ने कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जिला कलक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य-अंहिसा की राह पर चलकर देश को आजादी दिलाई और विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिये ऐसे कीर्तिमान स्थापित किये जिनके द्वारा हम देश को और विकसित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य-अंहिसा का सिद्धान्त एवं शिक्षाएं आज के परिप्रेक्ष्य में भी पूर्णतः सार्थक हैं। उन्होंने कहा कि युवा उनके मार्ग पर चलकर देश को विकसित देश के रूप में स्थापित करने का प्रयास करें।
दो मिनट का मौन रखा -शहीद दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 2 मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को नमन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर कमलराम मीणा, सीईओ जिला परिषद दाताराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।