लोगों में आई जागरूकता मछलियों के प्राण बचाना हुआ संभव वर्षा नहीं होगी तब तक जागरूक लोग डलवाते रहेंगे जोहड़ में मछलियों को पानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
उपखंड क्षेत्र के कनवाडा मे स्थित प्राचीन काल के पोखर में मरी हुई मछलियों की समस्या अभी तक नहीं थमी है। खबरें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। गांव के मुंशीराम मीणा ने बताया कि 11 जून को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी प्रशासन ने अभी तक पोखर में पानी की व्यवस्था नहीं की है । पोखर में पानी के अभाव से मरी हुई मछलियों के पाए जाने की खबर सामने आई है। भीषण तपती गर्मी में पशु पक्षियों एवं मछलियो का हाल बेहाल है। आस-पास के धार्मिक लोग हैरान हैं। पोखर में एक टैंकर पानी समाजसेवी पत्रकार गिर्राज सोलंकी द्वारा डलवा दिया गया है। यूं तो अलवर जिले को मत्स्य जिले के नाम से जाना जाता है ।लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया से मूक बधिर पशु पक्षी मछलियां पानी के अभाव तड़प तड़प कर दम तोड़ रही है।