खबर का असर - सोमवार को फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदला मिली ग्रामीणों को राहत
ग्रामीणों ने विधुत ट्रांसफार्मर के बदले जाने पर चैनल्स एवं अखबारों का किया आभार व्यक्त।
राजगढ़ (अलवर)
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के आंधवाडी ग्राम मे सोमवार की सांयकाल विधुत में फाल्ट आ जाने से विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने के साथ ग्रामीणों के घरों में लगे लाखों रुपए के उपकरण जल गए । इसकी विधुत वितरण निगम के लाईन मैन सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को शिकायत कि गई लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे कैंसर पीड़ित एक व्यक्ति सहित ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को चैनल्स तथा अखबारों में समाचारों चलने के उपरांत जयपुर विधुत वितरण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नींद खुली और शनिवार की दोपहर बाद आंधवाडी ग्राम मे दूसरे विधुत ट्रांसफार्मर को वाहन में रखकर ले गए जहां पर लिफ्ट की सहायता से फुंके हुए ट्रांसफार्मर को उतार कर दूसरे ट्रांसफार्मर को लगा कर छः दिन से बंद पड़ी हुई विधुत वितरण व्यवस्था को चालू कर दिया। ग्रामीणों ने चैनल्स अखबारों में समाचार चलने के बाद ट्रांसफार्मर बदले जाने पर चैनल्स एवं अखबारों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में दिन दूनी रात चौगुनी के प्रगति की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने एवं आए विधुत फाल्ट से हरिसिंह प्रजापति, बाबूलाल, ख़ुशी, आसम खान, ईसाक खान गुलकंदी देवी सहित अन्य लोगों के घरों में लगे लाखो रुपयों का सामान जल गया था जिनकी ग्रामीणों दी मरम्मत कराई जा रही है।गौरतलब रहे कि इन घरों मे एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है उस सहित ग्रामीणों को बिजली नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
- अनिल गुप्ता