हर घर तिरंगा कार्यक्रम में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, रैली निकालकर घर पर तिरंगा लहराने का दिया संदेश

Aug 13, 2024 - 16:45
 0
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, रैली निकालकर घर पर तिरंगा लहराने का दिया संदेश

गोविन्दगढ़, अलवर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को तिरंगा रैली निकाल विधार्थियो ने आमजन को घर पर तिरंगा लहराने का संदेश दिया गया। जिला कलेक्टर अलवर ने भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज अवकाश घोषित किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने एनएसएस, एनसीसीसी, स्काउट के विद्यार्थियों को बुलवाकर इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया। रैली के अतिरिक्त विद्यालय परिसर में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

तिरंगा रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ पर तहसीलदार रमेश खटाना व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पंचायत समिति परिसर में सम्पन्न हुई । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड एनसीसी के जवानों ने भाग लिया। विधार्थी विभिन्न पोस्टरो को लेकर रैली में चलते हुए भारत मां के उद्घोष लगाते हुए जोश के साथ चल रहे थे।
गोविन्दगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में जहां सरकारी विद्यालय एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकारी आदेशों की पालना लगातार की जा रही है वहीं इन कार्यक्रमों में निजी विद्यालयों की सहभागिता कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अनुसार रैली के आयोजन के दौरान निजी विद्यालयों के विद्यार्थी  कहीं भी देखने को नहीं मिले।

आदेशो की अवहेलना : रैली में विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविन्दगढ रहे अनुपस्थित ।
उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ के द्वारा 10 अगस्त को जारी किए गए आदेशों में 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किये जाने के को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना बताया गया है। ओर इन कार्यक्रमो का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाना था । ब्लॉक स्तर पर इन कार्यक्रमो के सफल क्रियान्वयन एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए  रमेश खटाना तहसीलदार गोविन्दगढ को प्रभारी अधिकारी एवं  बच्चू सिंह मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविन्दगढ को सहप्रभारी नियुक्त किया गया। लेकिन कार्यक्रमों के दौरान तहसीलदार रमेश खटाणा तो लगातार अपनी सहभागिता निभाती हुई नजर आए वही सह प्रभारी विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा आज भी तीसरे दिन नदारद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................