बिना प्रशासनिक अनुमति और लाइसेंस के पानी बेचने के अवैध कारोबार के चलते लोगों का जीना हराम, अरावली विहार थाने में मामला दर्ज
अलवर शहर में बिना किसी प्रशासनिक अनुमति और लाइसेंस के पानी बेचने के अवैध कारोबार के चलते लोगों का जीना हराम हो गया है। अधिकांश टैंकर चालक आवासीय कॉलोनी में चल रही अवैध निजी बोरिंगो से पानी भरकर ले जाते समय सड़कों पर लापरवाही से टैंकर चलाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। गुरुवार को एक टैंकर चालक की लापरवाही के चलते विवेकानंद क्षेत्र निवासी राजेश जोशी ने इस घटना की रिपोर्ट अरावली विहार थाने में दर्ज कराई गई है।
अलवर शहर की विवेकानंद नगर सेक्टर 2 के निवासी राजेश जोशी ने अरावली विहार थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वे अपने मित्र की कlर में बैठकर रेलवे स्टेशन स्थित फूड प्लाजा से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में बाबूलाल सैनी की दुकान के पास एक टैंकर चालक और उसके भाई सतीश सैनी ने लापरवाही से टैंकर को बैक किया जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही । गनीमत रही कि वे टैंकर के नीचे आते-आते बचे। उन्हें कई चोटें आई है।जोशी ने यह भी आरोप लगाया है कि आपसी कहासुनी होने के कारण निजी बोरिंग संचालक बाबूलाल सैनी और उनके साथियों ने टैंकर चालक को एक्सीडेंट के लिए उकसाया था। गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद वही छोड़ आए है लेकिन जब लेने वापस गए तो बाबूलाल सैनी और उसके साथियों ने कहां कि जो करना है सो कर लीजिए। इसके बाद ही उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। निजी बोरिंगो से टैंकर भरकर ऑर्डर वाले घरों तक सप्लाई करने और बोरिंग से वापस टैंकर भरने के लिए इधर से उधर हर सड़क , गलियों, चौराहो,यहां तक कि आवासीय कॉलोनी में भी टैंकर चालक तीव्र गति से ट्रैक्टर दौड़ाते रहते हैं। ऐसे में कई बार सड़क पर चलते या पैदल राहगीरों और अन्य वाहन में सवार लोगों को दुर्घटना ग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। पानी के बेचने के अवैध कारोबार के चलते शहर में लोगों ने निजी बोरिंग कराई हुई है और धडल्ले से पानी बेच रहे हैं। प्रशासन को टैंकर चालकों और निजी बोरिंग संचालकों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
- अनिल गुप्ता