युवा मित्रों को पुनः बहाल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान की जिला इकाई ने शुक्रवार को युवा मित्रों की पुनः बहाली के लिए राज्य सरकार के लिए दिए आश्वासन पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की।
जिला उपाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में कई दर्जन युवा मित्र रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे जहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए सभी युवा मित्रों को पुनः बहाली की मांग की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जाविद खान,चेतन, सुरेंद्र,जगत सिंह, आसिफ खान, आशीष, वेदप्रकाश, अंजू, सुमन, सीमा, ज्योति समेत अनेकों युवा मित्र उपस्थित रहे।






