प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के 131वें जन्म दिवस पर मनाया गया 18वां सांख्यिकी दिवस
भरतपुर, 29 जून। प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के 131वें जन्म दिवस पर 18वां सांख्यिकी दिवस जिला कोषाधिकारी आशापाल मौर्य की अध्यक्षता में होटल सोनार हवेली में मनाया गया। इस दौरान कोषाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, उन्होंने डाटा के निर्णय की महत्वता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बिना डाटा के कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता चाहे वह अपना घर, व्यवसाय ही क्यों न हो। संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग रामप्रकाश ने महालनोबिस की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि महालनोबिस सांख्यिकी के जनक थे। सांख्यिकी अधिकारी जगदीश ने चिकित्सा के क्षेत्र में सांख्यिकी के महत्व, सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र ने शिक्षा के क्षेत्र में सांख्यिकी महत्व पर विस्तार से चर्चा की एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित जन आधार, पहचान पोर्टल, संस्था आधार सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय