जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ बस में बैठकर किया शहर का भ्रमण सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

भरतपुर, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा कि आमजन को शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात मिले एवं सड़कों के विस्तार, चौराहों के सौन्दर्यकरण तथा प्रस्तावित निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये। इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने अधिकारियों की टीम के साथ बस में बैठकर शनिवार को शहर का भ्रमण कर प्रस्तावों के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने बताया कि शहर के विस्तार एवं भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधाऐं उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक स्थानों पर सड़कों का विस्तार एवं चौराहों का सौन्दर्यकरण कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के साथ बाइडिंग का प्लान तैयार किया जा रहा है जिससे यातायात के दबाव के समय जाम की समस्या नही रहे। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप चौराहों का सौन्दर्यकरण, स्लीप लेन के निर्माण कार्य भी हाथ में लिये जायेंगे जिससे देशी-विदेशी पर्यटकों को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित शहर दिखाई दे। रोड़ बाइडिंग के अलावा डिवाईडरों को भी हरितमा के साथ तैयार किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट से भ्रमण शुरू किया, यातायात चौराहे का विकास एवं दोनों तरफ स्लीप लेन निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिजलीघर से सारस तिराहे तक फुटपाथ का निर्माण इस प्रकार कराया जाये कि पदैल चलने वाले नागरिकों को असुविधा नही हो। उन्होने सारस तिराहे पर आईलैण्ड का सौन्दर्यकरण कर आवारा गौवंश को रोकने के लिए जाली लगवाकर छोटे-छोटे पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सारस तिराहे से हीरादास को जाने वाले मार्ग की बाइंडिंग के लिए कार्य शुरू करने, काली बगीची तिराहे से बीना महल तक रोड़ बाइंडिंग का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कालीबगीची चौराहे, हारादास चौराहे का सुव्यवस्थित विकास का प्लान तैयार करने, हीरादास से सेवर तक के मार्ग का बाइंडिग कार्य का गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने हीरादास से रेडक्रॉस सर्किल तक, नई मंडी रोड़, स्टेशन रोड़, रीको रोड़ पर साफ सफाई एवं चौराहों का सौन्दर्यकरण, सड़कों के विस्तार के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कुम्हेर रोड़, काली बगीची से आरबीएम तक प्रस्तावित फ्लाई ऑवर का भी निरीक्षण कर सुगम यातायात के संबन्ध में चर्चा की। उन्होंने मलाह रोड़ पर जल भराव क्षेत्र में बीडीए के अधिकारियों को झील गहराई कार्य के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये जिससे आने वाले समय में जल भराव की समस्या नहीं रहे। उन्होंने घना के गेट से सलूजा अस्पताल तक सड़क बाइंडिंग कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, भरतपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, सहायक अभियंता मनोज पाराशर, सीआरआरआई रविशेखर सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






