मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवचयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के पांच हजार युवाओं के सरकारी नौकरी के नियुक्ति जारी किए एवं विभिन्न जिलों के नवनियुक्त कर्मचारियों से सीधे संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 191 नवनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।
जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने नव नियुक्त कर्मचारियों को वेलकम किट देकर बधाई दी। वेलकम किट में मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खैरथल तिजारा में व्याख्याता के पद पर नियुक्त सुरेंद्र शर्मा से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सुरेंद्र शर्मा, पुष्पांजलि एवं उपस्थित अन्य नवनियुक्त कार्मिकों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। सुरेंद्र शर्मा ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए रोजगार उत्सव के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नकल माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए भी आभार जताया। शर्मा ने कहा कि इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, एसडीएम किशनगढ़ बास मूलचंद लूनिया, जिला रसद अधिकारी रणधीर चौधरी, तहसीलदार किशनगढ़ बास भंवर सिंह सहित जनप्रतिनिधीकरण एवं बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी सहायक निदेशक मनोज जांगिड़ ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सतीश लोढ़ा ने किया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में नवचयनित युवाओं ने विचार रखे और मुख्यमंत्री युवा उत्सव जैसे नवाचार के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।