गायत्री शक्तिपीठ वैर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन
वैर,भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
गायत्री शक्तिपीठ वैर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य मे पावन प्रज्ञा पुराण कथा का कार्यक्रम रखा गया। जिसके अंतर्गत प्रातः विशाल कलश यात्रा निकाली गई । पावन प्रज्ञा पुराण कथा प्रथम अध्याय का अंश कथा के रूप मे सुनाया गया। जिसमे आज वक्ता शंकर भगवान और श्रोता माता पार्वती के प्रसंग मे कहा गया। कथा जो शक्ल लोक हितकारी सोई पूछऊ छे सेलकुमारी.. परमार्थ परोपकार का ज्ञान प्रदान करते है ।अपने आप के आत्मपरिस्कार के लिए प्रेरणा देते है। वो ही कथा सुलभ और सुगम होती है। जिसमे दीप प्रज़वलित हीरा लाल सोनी जिला संयोजक गायत्री परिवार भरतपुर एवं डॉ. रघुनाथ पचेरा गायत्री परिवार भुसावर के द्वारा किया गया। देवपूजन हेमंत गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी , विजेंद्र प्रजापत सपत्नी द्वारा किया गया।कलश यात्रा का शुभारंभ विष्णु महावर चेयरमैन नगर पालिका वैर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और टोली नायक पंडित श्याम सुन्दर शर्मा, संगीत गायन बहादुर सिंह सोलंकी,प्रेम सिंह प्रजापत इन सभी का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। जिसमे हीरालाल सोनी, अल्का शर्मा, हंसराम , हेमंत गर्ग, सुखराम , श्याम लाल पाल, युवा कार्यकर्ता आकाश , सियाराम गुर्जर खेरली एवं समस्त गायत्री परिजनों के द्वारा किया गया । इसके बाद मनोज मिश्रा मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट वैर के द्वारा सभी गायत्री परिजनों को धन्यवाद दिया गया
कल दिनांक 19 जुलाई को प्रातः 7 बजे से यज्ञ होगा उसके बाद 2 बजे पावन प्रज्ञा पुराण कथा होगी।