विधायक राजेंद्र प्रधान ने विभिन्न बांधों ,महुवा के मुख्य बाजार का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 12 अगस्त गत पांच दिनों से महुवा विधानसभा क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के मध्यनजर विधायक राजेंद्र प्रधान ने सोमवार को महुवा उपखंड क्षेत्र में हुडला बांध, जगरामपुरा बांध, कोटबांध , महुवा के मुख्य बाजार, अमोलक नगर, महुवा सेपाली वाले नाले ,बाण गंगा नदी , का निरीक्षण कर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर लोगों को आप राहत पहुंचाने का काम करने के निर्देश किये।
विधायक राजेंद्र प्रधान ने सोमवार को में विभिन्न बांधों के साथ महुवा के मुख्य बाजार,पाली अमोलक नगर, रोड कानिरीक्षण कर मौके पर लोगों की समस्याएं जानकर उपखंड अधिकारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बांधों में पानी की आवक पर पल-पल नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में लगातार हो रही वर्षा के कारण महुवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी बांधों में पानी की आवक बढी है, संबंधित अधिकारी आपात स्थितियों के लिए जल संरचनाओ पर समुचित प्रबंध रखना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा , सीआई महुवा जितेंद्र सिंह सोलंकी,अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड मोहनलाल मीणा, सहायक अभियंता श्रीकिशन मीणा, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता मेवा मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, विशाल सैनी सहित अन्य कार्मिक भाजपा कार्यकर्ता आमजनउपस्थित रहे।