महुवा मेंतिरंगा रैली व प्रतिज्ञा का हुआ आयोजन
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा देशभक्ति की भावना पर आधारित हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन में स्पिरिट ऑफ़ तिरंगा स्वतंत्रता सप्ताह के तहत सोमवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के शहीद स्मारक सेराजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय तक तिरंगा रैली व प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
तिरंगा कार्यक्रम प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि महुवा उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में महुवा ब्लॉक में सहायक नोडल अधिकारी (सीबीईओ) शिवदयाल मीना ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन मेंस्पिरिट ऑफ़ तिरंगा विकसित करने के लिएतिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
तिरंगा रैली महुवा के शहीद स्मारक से केंद्रीय बस स्टैण्ड महुवा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बाद मे तिरंगा रैली राजकीय टीकाराम पालीवाल सी.सै. स्कूल महुवा में हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, जागरूक युवाओं व कर्मचारियों ने एक पेड माँ के नाम। हर घर तिरंगा अभियान के तहत पेड़ लगाए व तिरंगा प्रतिज्ञा ली। ऐसे कार्यक्रमों से तिरंगे के प्रति गर्व सम्मान व एकता की भावना पैदा होती है l
इस अवसर पर एसीबीईओ रामगोपाल मीना, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी, अखलेश बंसल, आरपी कौशलश शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, अवधेश कुमार, रोहिताश शर्मा, श्रीमतीअनीता अवस्थी, श्याम सुन्दर गुर्जर, राहुल शर्मा (ट्रेनिंग काउंसलर) सहित युवा स्काउट छात्र, कर्मचारी व आम लोग उपस्थिति रहे।