साधु संतों की अगुवाई में शुरू हुई मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा:रात्रि को ठाकुर जी ने किरोड़ी में किया विश्राम

Aug 28, 2024 - 11:38
 0
साधु संतों की अगुवाई में शुरू हुई मालकेतु  की 24 कोसीय परिक्रमा:रात्रि को ठाकुर जी ने किरोड़ी में किया विश्राम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती धार्मिक लोहार्गल से महंत घनश्याम दास महाराज के साथ साधु संतों की अगुवाई में शुरू हुई बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा जयकारों के साथ शुरू हुई l
सर्वप्रथम लोहार्गल कुण्ड पर गोमुख से पुजा अर्चना कर शुरू हुई मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा 3 सितंबर को अमावस्या के मेले के साथ ही संपन्न होगी l माल केतु की 24 कोसीय परिक्रमा कि व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत लोहार्गल अलर्ट है ।  मंगलवार को नवलगढ़ डिप्टी मनोज कुमार गुप्ता एवं गोठड़ा थाना प्रभारी कमलेश चौधरी ठाकुर जी की पालकी के साथ मौजूद रहे l मलकेत की परिक्रमा को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से अच्छी  व्यवस्था की गई है l नवलगढ़ डिप्टी मनोज कुमार गुप्ता और गोठड़ा थाना प्रभारी कमलेश चौधरी के अनुसार 3 सितंबर को संपन्न होने वाले लख्खी मेल को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यवस्था चाक चौबंद की गई है l मेले की तैयारी को लेकर नवलगढ़ डिप्टी मनोज कुमार ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल के सूर्य कुंड पर सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी l लोहार्गल पंचायत की तरफ से भी सफाई एवं लाइट की अच्छी व्यवस्था की गई है l लोहार्गल के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानी ना हो l
ठाकुर जी कि पालकी का प्रगतिशील कुमावत समिति गणेश मंदिर,गढ़ बालाजी सेवा समिति चिराना,चार भुजा नाथ मंदिर चिराना जगहों पर समाजसेवीयों द्वारा पुष्प वर्षा एवं जलपाल कर सेवाएं दि गयी। देर शाम को पालकी पहले पड़ाव किरोड़ी धाम पर पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया गया। यात्रा के दौरान सैंकड़ों महिलाओं व बच्चों ने पालकी के दर्शन कर धोक लगाई। आज पालकी किरोड़ी से रवाना होकर मां शाकम्बरी के दरबार में पहुंचेगी जहां तीसरे पड़ाव का विश्राम किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग पर सैंकड़ों भंडारे, मेडिकल,आदि कि सेवाओं के लिए समाजसेवी आगे आकर अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है