पचलंगी ओम शिव गौशाला में किया वृक्षारोपण ,गौशाला परिसर में लगाया बरगद का पेड़
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
पचलंगी ओम शिव गौशाला परिसर में झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में बरगद का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया l ओम शिव गौशाला पचलंगी के संरक्षक एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करना चाहिए l भावरिया ने आगे कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनमें रोज पानी डालने का भी संकल्प लें l इस दौरान पांचू राम जांगिड़, मदनलाल भावरिया, रामलाल बडसरा, राकेश मटोलिया, गोवर्धन मीणा, मूलचंद जांगिड़, प्रभु दयाल जांगिड़ ,सुरेश चोटिया, सीताराम टेलर, लक्ष्मण कुड़ी, महेंद्र तेतरवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l