सांवरिया सेठ मंदिर में श्रीमद्भागवत श्याम कथा के तीसरे दिन उमडा श्रद्धा का सैलाब
आचार्य मनीष महाराज ने करवाया कथा का रसपान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के मेंन मार्केट में स्थित एसबीआई बैंक के ठीक सामने सेठ सांवरिया मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत श्याम कथा के तीसरे दिन श्रद्धा का सैलाब उमर पड़ा l कथावाचक आचार्य मनीष महाराज ने कथा के तीसरे दिन सती चरित्र, शिव महिमा, दक्ष के यज्ञ, सूर्यवंश के बारे में श्रोताओं को विस्तार से जानकारी दी l मंदिर परिसर में आगामी 30 अगस्त को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l सांवरिया सेठ मंदिर के विस्तार के लिए उप आचार्य ललित शास्त्री ने कथा में आए भक्तों से आग्रह किया l इस दौरान मनीष लाटा, तनुज शास्त्री, मानसिंह शेखावत, राम सिंह शेखावत, मालीराम सैनी, बाबूलाल सैनी ,आत्माराम योगी ,दिनेश शाह ,जीतू शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे l