नरसिंह सेवा समिती बल्देवगढ़ के तत्वाधान में भव्य मेले का आयोजन आज
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व विशाल भण्डारा व रात्रि जागरण।
अलवर (रितीक शर्मा) अलवर जिले के राजगढ़ पंचायत समिति के नारायणी धाम समीप ग्राम पंचायत बल्देवगढ़ के नरसिंह चौक में 850 वर्षो पुराना भगवान कृष्ण के अवतार नरसिंह का स्थान आज भी विख्यात है जागा की पोथी व बुजुर्गो के अनुभव के अनुसार कम से कम 850 वर्षो पहले से नरसिंह देव महाराज व मेले का आयोजन पौराणिक रीति रिवाजों की मान्यताओं के चलते आज भी भगवान नरसिंह की छाया मेले में देखने को मिलती है परंपराओ को बनाए रखते हुए नरसिंह सेवा समिती के तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी आज बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विशाल भण्डारा, मेला एवं अमर म्यूजिकल ग्रुप के माध्यम से रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूर दराज से भक्तो का ताता लगता रहेगा। संवाददाता रितीक शर्मा को यह जानकारी नंदू बंदावला बल्देवगढ़ द्वारा दी गई।