स्काउट व गाइड कि स्थानीय शाखा मकराना बोरावड़ का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड कि स्थानीय शाखा मकराना बोरावड़ का वार्षिक अधिवेशन शहर के शिव कॉलोनी स्थित तुलसी भवन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि दीपक शुक्ला प्रभारी एवं जिला कमिश्नर के तौर पर उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब मकराना के अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया उपस्थित थे। वार्षिक अधिवेशन पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं उप प्रधान एवं स्काउट गाइड बच्चों एवं समाजसेवी संस्थाओं के तकरीबन 300 की संख्या में जन समूह उपस्थित रहा। इस दौरान प्रभारी दीपक शुक्ला ने कहा कि स्काउट मन वचन और कर्म से शुद्ध रहते हुए सेवा कार्य करता है, स्काउट की सेवा निस्वार्थ होती है, समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में स्काउट हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों का आह्वान किया कि वे अपने विद्यालय में इस गतिविधि का अनिवार्य रूप से आयोजन करें। शेलेश कुमार पलोड जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने योग्यता, अभिवृद्धि व स्काउटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। रामदेव पारीक सचिव स्थानीय संघ मकराना व रामकुमार स्वामी सचिव स्थानीय संघ बोरावड़ ने आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। भुगाना राम ने वार्षिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चो को जीवन की जटिल परिस्थितियों में कैसे संघर्ष करके आगे बढ़ना है की सीख दी गयी। हास्य, रंग एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास की अनेकानेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के मेम्बर के आर्थिक सहयोग से पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अब्दुल अज़ीज़ गहलोत, पूर्व अध्यक्ष कैलाश टांक द्वारा 11 हजार की लागत के बैग स्काउट गाइड बच्चों के मोटिवेशन के तौर पर वितरित किए गए। उप प्रधान एवं रोटेरियन रफीक अहमद भाटी के द्वारा आने वाले दिनों में सभी बच्चों को स्काउट जूते भेंट किए जाएंगे। रोटेरियन एवं उपप्रधान नितेश जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरणा देते हुए शारीरिक एवं मानसिक विकास पर बल दिया। असिस्टेंट गवर्नर अब्दुल अज़ीज़ गहलोत ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के द्वारा मकराना एवं आस पास में दी जा रही सेवा कार्यों की विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान प्रभारी एवं सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला, रोटरी क्लब अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया, सचिव कमलेश कुमार ककाणी, अब्दुल रफीक भाटी, कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत, नितेश जैन, अब्दुल अज़ीज़ गहलोत, कैलाश टांक, मुगयर आलम, नरेंद्र सोलंकी, उप प्रधान स्थानीय संघ मकराना लादू राम सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शैलेश कुमार पलोड, धन्नाराम गौड़, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बोरावड़ अब्दुल वहीद खिलजी, उचछब कंवर, ओमप्रकाश राड, गोपाल कुमार, रामसिंह नैत्रा, हनुमान वैष्णव, दुर्गा प्रसाद व्यास, गोगा चौधरी, मुकेश सिंह, आनंद कंवर, नवरतन देव सहित अन्य उपस्थित थे।