डायबिटिज-हाईपरटेंशन मरीजों के उपचार के साथ फॉलोअप करना भी जरूरी– सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

Sep 3, 2024 - 19:03
 0
डायबिटिज-हाईपरटेंशन मरीजों के उपचार के साथ फॉलोअप करना भी जरूरी– सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

सिरोही (रमेश सुथार)

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सा आधिकारियों उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित मरीजों की जांच करने और उन्हें मानक देखभाल रखने के लिए जिला स्तर प्रशिक्षण होटल एयरलाइन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कार्यरत चिकित्सा आधिकारियों को उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित मरीजों की जांच करने और उन्हें मानक देखभाल रखने के लिए साथ डायबिटिज-हाईपरटेंशन मरीजों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज होगा और उनकी नियमित रूप से मोनिटरिंग कैसे की जाये इस हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने जिला स्तरीय प्रशिक्षण में आये चिकित्सा आधिकारियों को एनसीडी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा अपनी संस्थान पर एक नर्सिंग आफिसर को इस प्रोग्राम का नोडल बना कर समय पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये।

मास्टर ट्रेनर डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि भागती हुई जिंदगी, अव्यवस्थीत जीवनशैली और गलत खान-पान के चलते ये बीमारियां दिनों-दिन बढती जा रही है। लोगों को अपने लिए अपने स्वास्थ्य के लिए समय नही मिल पा रहा है, जिस कारण लोगों में इस तरह की बीमारियां तेजी से बढ रही है। लोगों का खान-पान, दिनचर्या पूरी तरह बदल रही है, जो घातक साबित हो रही है। जिसके चलते एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत उक्त प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि डायबिटिज-हाईपरटेंशन मरीजों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज करे साथ प्रत्येक माह में एक बार 30 साल से ज्यादा उम्र के लोग एक अपना हैल्थ चेक अप अवश्य करावे जिससे अपने बीमारी होने से पहले अपने जानकारी हो सके साथ अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम को घर घर जाकर सी बैक फार्म भरे साथ एएनएम के द्वारा स्क्रीनिंग भी शत प्रतिशत करवाने के लिए जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ. हरजीराम ने पीपीटी के माध्यम से मुख्य तौर से गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, पहचान,उपचार,फॉलोअप एवं नियंत्रण के बारे में बताया। यूपीएम मानसिंह, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खान, चंद्रेश कुमार के साथ कर्मचारी उपस्थिति रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................