दलेलपुरा के जागरूक किसानों की मेहनत रंग लाई:सहकारी समिति बाबई ने उपलब्ध करवाई फड़का किटनासक दवाई
खेतड़ी (सुमेर सिंह राव)
तहसील के दलेलपुर गांव में दलेलपुरा के जागरूक किसान कैप्टन राम निवास ताखर द्वरा इलाके में बाजरे की फसल में फड़का रोग को पुर जोर तरीके से कर्षि विभाग व सरकार के सामने उठाया जिससे कर्षि विभाग ने किसानों के लिए 50% अनुदान पर उपलब्ध करवाई फड़का किटनासक दवाई।
ग्राम दलेलपुरा सेफराग्वार व आस पास के क्षेत्र में फड़के के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर कृषि विभाग की टीम हरकत में आई तथा प्रगतिशील कैप्टन ताखर व अन्य किसानों की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे किया गया जिसमे बाजरे की फसल में फड़का कीट का प्रकोप पाया गया जिससे बाजरे की फसल में काफी नुकसान देखा गया । कर्षि उपनिदेशक श्रीमाधोपुर के निर्देशन में कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहायक कृषि अधिकारी श्री राजेश कुमार शेषमा द्वारा फड़का कीट की त्वरित रोकथाम के उपाय बताए गए व कृषि विभाग द्वारा 50% अनुदान पर फड़का नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास दवा ग्राम सेवा सहकारी समिति बबाई पर उपलब्ध करवाई गई है, जिसके लिए किसान को जमीन की जमाबंदी, बैंक पास बुक आधार कार्ड व संबंधित ग्राम के कृषि पर्यवेक्षक द्वारा परमिट बनवाकर सहकारी समिति से 50% अनुदान पर दवा प्राप्त कर सकते है। सहायक कर्षि अधिकारी ने बताया कि सहकारी समिति बाबई में दवाई का वितरण सुरु हो गया है, जिन जिन किसानों को छिड़कने के लिए दवाई चाहिए वो दातावेज ले जाकर बाबई सहकारी समिति से दवाई ले सकते है।
सभी जागरूक किसानों द्वारा कर्षि विभाग के अधिकारियों से माँग की गई कि रबी फसल के लिए खाद व बीज सेफरागुवार सहकारी समिति में समय पर उपलब्ध करवाए जिसके लिए कर्षि विभाग के प्रतिनिधि सहायक कर्षि अधिकारी राजेश कुमार शेषमा में किसानों को आश्वस्त किया कि आगे रबी की फसल के लिए चने व सरसो का बीज व खाद अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध करवा दिया जाएगा तथा भविष्य में खाद , बीज व आवश्यक किटनासक सहकारी समिति बाबई व सेफरागुवार में समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।