वित्तीय साक्षरता एवं महिला सशक्तिकरण में ग्रामीणों को किया जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा बेसरोली और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के संयुक्त तत्वाधान मे बेसरौली ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों और बैंक ग्राहकों के बीच ग्राम स्तरीय सभा का आयोजन कर वित्तीय साक्षरता समन्वयक बीरमा राम नैन द्वारा उनको भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम कार्ड लेन देन पर दुघर्टना बीमा, पीएमजेडीवाई खाते खोलना, स्वयं सहायता समूह, सयुक्त देयता समूह का गठन संचालन की जानकारी पारस्पारिक विश्वास भरोसे में वृद्धि, पारस्परिक आवश्यकता की जानकारी, समान पृष्ठभूमि और समान विचारधारा का होना बहियो का उचित रख रखाव करना, ऋण पुनर्भुगतान मान दंड एनआरएलएम ब्याज सहायता, डिजिटल लेन देन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पिन ओटीपी सीवीवी नम्बर की गोपनीयता, नाबार्ड द्वारा संचालित कृषि अवरचना के तहत् खेती की सुविधाओ में वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, परख केंद्र आदि सरकारी अनुदानित योजनाओं की जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक भंवर लाल डूडी द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण और जमा योजनाओं की जानकारी दी गई। सभा में बैंक स्टाफ नंद शेरसिंह शेखावत, सुरेश शर्मा, भीवा राम, बैंक बीसी महावीर स्वामी, राजू आदि के द्वारा सहभागिता की गई।