शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय समारोह में शिक्षा, संस्कार को किया सम्मानित
थानागाजी (भारत कुमार शर्मा) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह नगर पालिका चेयरमैन चौथमल सैनी व सीबीईओ राम सिंह मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती मां के दीप प्रज्वलित करआयोजित किया गया। नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मूलचंद मीना ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा , संस्कार देकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चयनित शिक्षकों को माला ,साफा, शॉल, मोमेंटो व श्रीफल, प्रमाण पत्र देखकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमती उषा शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा ठाकुरान, डॉ भीम सिंह जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर , रामशरण मीना सेवानिवृत्ति उप प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बसई आदि थे । इस अवसर पर पीसी टेबलेट वितरण के साथ यूसीईईओ परिक्षेत्र में शिक्षण व सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को भी साफा, माला ,शॉल ,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूसीईईओ स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में हनुमान सहाय रावल, रामस्वरूप यादव बिहारी सर ,से रश्मि शर्मा , आरती गुर्जर , लालाकी ढाणी अलका शर्मा ,मंजू शर्मा नवागढ़, उषा ,जगमोहन मीणा बालिका थानागाजी , मनोज लाल सैनी, हिमानी मांदरी से,शशि प्रभा ,जगदीश गुर्जर, परमानंद सैनी, श्याम लाल ,राधे श्याम मीणा ,ओम प्रकाश शर्मा पीएम श्री थानागाजी को सम्मानित किया गया। सीबी ईओ राम सिंह मीणा ने इस अवसर पर उदबोधन में उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर पीईईओ दीपचंद जाट, प्रधानाचार्य चरण सिंह ,गजेंद्र शर्मा ,लाल सिंह राजपूत ,एसीबीओ महेंद्र कुमार मीणा ,रामेश्वर दयाल मीणा ,आरपी मुकेश जाट ,मातादीन शर्मा ,लेखराज ,भोजराज सैनी,धर्मराज गुर्जर,सविता मीना,रेखा जैन ,पूजा यादव व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।