राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भीलवाड़ा की 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए विभिन्न नॉक आउट मैचों में छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा ने डीडवाना को हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव समीउल रहमान एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ. तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि तीसरे दिन हुए 17 वर्ष छात्र वर्ग में बालोतरा ने अलवर, फलोदी ने केकड़ी, सांचौर ने करौली, अजमेर ने दूदू, चूरू ने कोटा, कोटपूतली ने बीकानेर एवं झुंझुनू ने डीडवाना को हराया। छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में चूरू ने अलवर, सांचौर ने सलूंबर, जोधपुर ने चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ ने टोंक, नागौर ने अनूपगढ़ एवं पाली ने बाड़मेर को हराया। छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में केकड़ी ने सांचौर, बाड़मेर ने बूंदी, भीलवाड़ा ने डीडवाना, राजसमंद ने अजमेर, बांसवाड़ा ने फलोदी, नागौर ने अनूपगढ़ एवं सीकर ने बालोतरा को हराया।छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा ने बालोतरा, बाड़मेर ने डूंगरपुर, पाली ने श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ ने अजमेर, केकड़ी ने जैसलमेर एवं सीकर ने टोंक एवं चूरू ने फलोदी को हराया। मैच आरंभ होने से पूर्व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बाबू लाल टांक एवं भाजपा के आईटी सेल प्रभारी दिनेश सुथार ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की।खेल मैदान पर राज्य सेपक टकरा खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष टी.के. सिंह एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह का डॉ तेजराज मेवाड़ा,डॉ नारायण लाल गाडरी,हिम्मत सिंह कानावत, उपाचार्य नन्द किशोर जोशी सहित निर्णायकों व शारीरिक शिक्षकों ने साफा बंधवाकर अभिनन्दन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय करवाया।