भिवाड़ी की पंजाबी सभा सोसायटी ने पंजाबी युवाओं के साथ रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन किया
मैच के मैन ऑफ द मैच गौरव जोशी, बेस्ट बल्लेबाज डॉ जितिन टक्कर, बेस्ट गेंदबाज मनोज खत्री और बेस्ट फाइटर सन्नी बने,,, पंजाबी रॉयल इलेवन 6 विकेट से जीता
पंजाबी सभा सोसायटी रजिस्टर्ड भिवाड़ी द्वारा अध्यक्ष संजय लांबा के नेतृत्व में सभी पंजाबी युवा सदस्यों के साथ मिलकर रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन एवीएस ग्राउंड पर किया। इस मैच में मुख्य अतिथि पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजय लांबा ने पूरे मैच का खर्चा निजी रूप से प्रायोजित किया, सभी खिलाड़ियों व अतिथियों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध किया गया, पंजाबी सभा के सचिव हर्ष नागपाल ने बताया कि सभी पंजाबी युवा सदस्यों की दो टीम पंजाबी रॉयल किंग्स की कप्तानी दिनेश बेदी और पंजाबी रॉयल इलेवन की कप्तानी अरुण भूटानी को सौंपी गई, पंजाबी रॉयल किंग्स के कप्तान दिनेश बेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसमें कप्तान दिनेश बेदी ने 18 रन, लव खन्ना ने 20 रन, सन्नी ने 43 रन और कमल बाथला ने 27 रनों का योगदान दिया! पंजाबी रॉयल इलेवन के गेंदबाज मनोज खत्री ने 3 विकेट, गौरव जोशी ने 2 विकेट, विजय भड़ोल, मानव और गौरव मल्होत्रा ने 1-1 विकेट हासिल किया और इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाकर 6 विकेट से पंजाबी रॉयल इलेवन ने मैच जीता जिसमें डॉक्टर जितिन टक्कर ने 39 रन, गौरव जोशी ने 60 रन, मानव ने 32 रन और विजय ने 15 रन बनाए सन्नी ने 2 विकेट, पारुल नारंग और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच गौरव जोशी बने, उन्हें पंजाबी सभा सोसाइटी, के अध्यक्ष संजय लाम्बा द्वारा सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया, पंजाबी सभा के मनोज खत्री को बेहतरीन गेंदबाज, डॉक्टर जितिन टक्कर को बेहतरीन बल्लेबाज़ और सन्नी बेहतरीन फाइटर क्रिकेट खिलाड़ी का सम्मान प्रतीक देकर सबको सम्मानित किया और विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष मनीष बजाज ने पंजाबी सभा के सभी युवा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं को मिलजुल कर आपस में एकजुट होकर रहना चाहिए इससे आपस में प्यार बढ़ता है, इस अवसर पर पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजय लांबा, पूर्व अध्यक्ष मनीष बजाज, विनोद प्रुथी, संजय कालरा, राजकुमार कालरा, विशाल ठुकराल, नीरज कथूरिया, एस पी कपाही, कुलदीप कौल, सचिव हर्ष नागपाल, कोषाध्यक्ष मोनू लांबा, कप्तान दिनेश बेदी, कप्तान अरुण भूटानी, अरोड़ा स्पोर्ट्स के एमडी सुरिंदर अरोड़ा, डॉ जितिन टक्कर, डॉ अमृतपाल सिंह घुम्मन, गौरव चावला, हर्ष शर्मा, देवेंदर नागपाल, कमल बठला, मनोज खत्री, अक्षय लाम्बा, डी के लाम्बा, विजय भड़ोल, अनूप, कुलदीप सपरा, विनय कुमार, आयुष सिंह, विजय नागपाल, लव खन्ना, जसबीर सिंह, पवन, सुमित शर्मा, अमित कुमार, अजय बजाज, गगनदीप सिंह, भूपिंदर और मलकियत सिंह सहित कई पंजाबी सदस्य मौजूद रहे!
- मुकेश कुमार