सरकारी डॉक्टर मेडिकल स्टोर के बगल में मरीजों का इलाज करता मिला, नोटिस दिया
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए सरकार भले की लाख प्रयत्न करे मगर कभी ना कभी कोई ना कोई कर्मी इन प्रयासों को धूमिल करते जरूर मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सामने आया। सेटेलाइट अस्पताल खैरथल में नियुक्त डॉक्टर दीपक शर्मा सीएमएचओ और उनकी टीम को किशनगढ़बास में एक मेडिकल स्टोर के बगल में स्थित एक मकान में निजी अस्पताल चला कर मरीज देखते और भर्ती करते करते मिला। सीएमएचओ डॉ.अरविंद गेट ने बताया कि आमजन की लगातार शिकायत मिल रही थी कि खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. दीपक शर्मा का अस्पताल में मरीज इंतजार करते रहते हैं। यहां वो मरीजों को सही तरीके से नहीं देखते। सूचना मिली कि वो किशनगढ़बास में एक निजी अस्पताल भी चला रहे हैं। जहां मरीजों के इलाज के साथ भर्ती भी किया जाता है। सूचना के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएमएचओ द्वारा जांच के लिए एक टीम का गठन कर किशनगढ़बास भेजा गया। वहां एक मेडिकल स्टोर के पास एक मकान में डॉक्टर दीपक शर्मा के नाम का बोर्ड लगा हुआ था। मकान के अंदर डॉक्टर दीपक शर्मा मरीजों की जांच, उपचार के साथ रोगियों को भर्ती करते हुए मिले। सीएमएचओ ने बताया कि डॉ. दीपक शर्मा निशुल्क परामर्श की मोहर लगाए बिना मरीज भर्ती किए हुए थे। साथ ही जैविक कचरा व संक्रमित इंजेक्शन सिरींंज आदि भी फैली हुई मिली। डॉ. गेट ने बताया कि डॉ. दीपक को किशनगढ़बास में भर्ती मिले मरीजों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए तथा नोटिस जारी किया ।