पंद्रह मरीजों के निःशुल्क होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जीव कल्याण सेवा समिति रजि. के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वावधान में 263वां निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर रविवार को अर्जुन हॉस्पिटल 40 फुटा रोड पर लगाया गया। शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर में 175 जनों की निःशुल्क आंखों की जांच कर दवाइयां दी गई व 126 मरीजों को नज़र के चश्में और दवाइयां निःशुल्क दी गई। कम सुनने वाले चार जरूरतमंद मरीजों को कान की मशीन निःशुल्क दी गई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जमुना दास आहूजा ने सेवाएं प्रदान की। कशिश बोदवानी ने बताया शिविर में 15 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा, जहां डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम की ओर से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना बिल्कुल निःशुल्क रहेगा। शिविर में राजकुमार केसवानी, शालू केसवानी, सरिता, प्रकाश नानकानी, जया नैनानी, हर्षिता मोतियानी, डॉ. पायल शेवानी, देव आनंद आहूजा, मोती आहूजा, रमाकांत, मीनाक्षी ने व्यवस्था में सहयोग किया।