जैतपुरा में विद्यार्थियों को पिलाया गया रोगप्रतिरोधक काढ़ा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) ग्राम जैतपुरा की विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में आज राजकीय आयुर्वेद औषधालय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रवि प्रकाश ने बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया और वर्तमान में चल रहे वायरल संक्रमण के बचाव और बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु आयुर्वेद का काढ़ा तैयार कर स्टाफ सहित सभी बच्चों को पिलाया।आयुर्वेद के अनुसार ऋतुचर्या का पालन करने और मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय भी इस दौरान बताए गए।उन्होंने बताया की इस मौके पर उपस्थित रहे करीब 60 जनों को आयुर्वेद विधि से निर्मित काढ़ा पिलाया गया। नर्स मंजना कुमारी,रतनसिंह व बालूराम सैनी का इस स्वास्थ्य परक कार्यक्रम में सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ सुलेश बुढ़ानिया,सरोज देवी एएनएम सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय के निदेशक भागीरथ गोदारा ने आयुर्वेद चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया।