बाघोली की ढाणी सालासर की पहाड़ियों में रात्रि को फिर दिखा पैंथर। आसपास की ढाणियों के लोग हुए भयभीत
ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा पैंथर को पकडकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग:बाघोली की ढाणी सालासर की पहाड़ियों में रात्रि को फिर दिखा पैंथर। आसपास की ढाणियों के लोग हुए भयभीत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव की ढाणी सालासर की पहाड़ियों में गुरुवार सुबह 4:30 के करीब पहाड़ी के ऊपर से दहाड़ लगाता हुआ पैंथर जोधपुर की तरफ से मौजिडा बांध के पास पानी पीने के लिए खेलु पर जा रहा था। दहाड़ की आवाज से ढाणी के रामसिंह छत पर सो रहा था। उसको जाग आने पर टोर्च की लाईट डाल कर देखा तो पैंथर दहाड़ के साथ पहाड़ी के ऊपर मस्ती से चल रहा था। राम सिंह ने पैंथर पर लाइट डाली तो पीछे मुड़कर भी देखा। लेकिन फिर आगे चलने लग गया। टार्च की लाइट में पैंथर की फोटो लेने की भी कोशिश की लेकिन अंधेरा होने से नहीं ली गई। उसके बाद राम सिंह ने फोन पर आसपास की ढाणियों को सूचना दी। उसके बाद ग्रामीण में भय का माहौल फैल गया। पैंथर पिछले दिनों 22 अप्रैल रात्रि को सालासर ढाणी में 6 फीट की दीवार फांदकर घर के अंदर घुसकर प्रकाश सैनी की बकरी को शिकार बना दिया था। उसके बाद दूसरे दिन भी 23 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे ही ढाणी के पीछे सड़क पर शिकार के लिए आ गया था लेकिन डीजे साउंड वाला उधर से गुजर रहा था तो उसके नजर आ गया। तब सभी ढाणी के लोगों को सूचना दे दी उसके बाद पूरी रात्रि पहरा देकर निकाली। पहाड़ी क्षेत्र की ढाणियों के लोग पैंथर आने की भय से हर रात्रि को पहरा दे रहे हैं । ग्रामीणों इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया लेकिन सप्ताह बितने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। फिर तड़के सुबह पैंथर देखने पर ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं । ग्रामीणो ने वन विभाग के अधिकारीयों को पैंथर को पकडकर घने जंगल में शिफ्ट करवाने की मांग की है।
इनका कहना है
मुझे आपकी साइड में पैंथर की कोई सूचना नहीं थी अगर पैंथर नीचे उतर कर नुकसान करता है तो अब आगे से टीम को पाबंद कर देता हूं । वह रात्रि में निगरानी रखेगी।
विजय कुमार फगोडिया
रेंजर वन विभाग
उदयपुरवाटी।