सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल के सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
भगवान सूर्य नारायण के किए दर्शन , मंदिरों मेंजमकर किया दान पुण्य
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर स्नान किया l इसके बाद भगवान सूर्य नारायण के दर्शन कर मंदिरों मैं दान पुण्य कर श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए l
लोहार्गल सूर्य मंदिर के श्रीमद् जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने सोमवती अमावस्या पर बोलते हुए कहा कि श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण के दर्शन कर सूर्य कुंड में डुबकी लगाई एवं मनोकामनाएं मांगी l इसके साथ ही पितरों को तर्पण भी किया l सोमवती अमावस्या पर शेखावाटी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने आकर सूर्य कुंड में डुबकी लगाई l लोहार्गल स्थित सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर जमकर दान पुण्य किया l