समाज कल्याण सप्ताह:महिला एवं बालिका कल्याण दिवस पर जागृति सभा आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ 5 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विधालय कोटपुतली में आज समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत महिला एवं बालिका कल्याण दिवस का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग जिला कोटपुतली- बहरोड़ द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारीता विभाग के संयुक्त सहयोग से जाग्रति सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय प्राधानाचार्या सुमित्रा देवी ने की. इस असवर पर समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव ने छात्राओं तथा महिला कर्मचारियों से महिलाओं के खिलाफ सामाजिक भेदभाव से होनेवाले अत्याचारों को खत्म करने का आहवान किया, यादव ने कहां कि महिलायें पढ़ लिख गई है लेकिन खुद मुख्तारी हासिल नहीं की है। महिलाओं को स्वतत्रं होकर सभी जगह भाग लेना चाहिए. लड़कियों को प्रशासन,न्यायिक सेवा तथा विधायिका में अधिक से अधिक संख्या में जाना चाहिए. इस अवसर पर कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं की छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया तथा छात्राओं ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए गुणवतापूर्ण पढ़ाई करने तथा ज्यादा से ज्यादा खेलों में भागलेने का संकल्प लिया. इस अवसर ओमप्रकाश गुरुजी ने प्रगतिशील कविता का वाचन किया. महिला स्टाफ ने भी छात्राओं का सर्वागिंण विकास कर महिलाओं को सशक्त करने का आहावान किया. मेहर चंद एवं अन्य शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ ने सभा में भाग लिया. मंच संचालन दिनेश वर्मा ने किया.
- भारत कुमार शर्मा