जिला कलेक्टर ने हाजीपुर पीएचसी का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिये निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़, 5 अक्टूबर। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने हाजीपुर (बानसूर) पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकतर व्यवस्थाएं माकूल नजर आईं। ओपीडी वार्ड में मरीजों की भीड़ देखी तो उन्हें मन ही मन अहसास हो गया कि की अस्पताल के डॉक्टरों के अच्छे इलाज पर पूरा भरोसा है, तभी इतनी भारी तादाद में मरीज दस्तक दे रहे हैं।
इस दौरान लैबोरेट्री वार्ड सहित डीडीसी का किया का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं व कार्यप्रणाली पर संतोष जताया। लैब की साफ-सफाई ने भी जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया। लैब की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक दिखाई दी। अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय की कार्यप्रणाली भी देखी। अस्पताल की जिन व्यवस्थाओं में कमियों कों सुधारने के निर्देश दिए। अस्पताल भवन समेत समूचे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का अवलोकन कर जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल भवन के बाहर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि समूचे अस्पताल परिसर में सफाई होना बेहद जरूरी है। अन्यथा संक्रमण व संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अस्पताल भवन में भी चाहे वार्ड हो या टॉयलेट, अस्पताल के हर कोने में नियमित रूप से सफाई हो एवं मरीजों व उनके परिजनों को स्वच्छ व साफ सुथरा लगे, ऐसी व्यवस्थाए सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान बानसूर तहसीलदार राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा सीएचसी कार्मिक मौजूद रहे।।
- भारत कुमार शर्मा