डॉक्टर पूर्ण चौधरी बने नारायणपुर सीएचसी चिकित्सा प्रभारी, ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर किया भव्य स्वागत
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखंड के मंडावरा निवासी डॉक्टर पूर्ण चौधरी को बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत की अनुशंसा पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष शेखावत सिंह के निर्देशानुसार डॉक्टर सुरेश मीणा की जगह पूर्ण चौधरी को नारायणपुर सीएचसी प्रभारी पद पर नियुक्त किए जाने पर ग्रामीणों ने डॉक्टर पूर्ण चौधरी का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर तथा मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया गया है। इस दौरान नवनियुक्त सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पूर्ण चौधरी ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा के लिए हमेशा चिकित्सक स्टाफ और सभी नर्सिंग स्टाफ तत्पर रहेंगे तथा 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराएंगे और जो भी समस्या आयेगी लोगो के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य धूडाराम यादव, अखिल भारती क्षत्रिय संघ जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, नथूराम प्रजापत, राजू प्रजापत, मनीष प्रजापत, राकेश यादव, महेंद्र योगी, मोहन योगी, बलवीर सिंह, बनवारी सैनी, बृजमोहन सैनी, पूर्व सरपंच कोलाहेड़ा राकेश मीणा, डॉ. मुरारीलाल तिवाड़ी, रोशन लाल सैनी कमलेश सैनी सहित चिकित्सक स्टाफ डॉ. विक्रम गुर्जर, डॉ. ओमप्रकाश डॉ. मनीष बामनिया व नर्सिंग स्टाफ सहित लोग मौजूद रहे।