शिक्षक बना भामाशाह, विद्यालय के सभी बच्चो को गर्म ऊनी जर्सी वितरित ,जर्सी पाकर बच्चो के खिले चेहरे
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
थानागाजी। ब्लॉक थानागाजी के राउप्रावि गुर्जरों की ढाणी तन काबलीगढ़ में मुख्य अतिथि पीईईओ रामचन्द्र बुनकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर सर्दी के मौसम में विद्यालय के ही कार्यरत शिक्षक पूरणमल जाट निवासी वीर तेजाजी नगर पावटा द्वारा भामाशाह बनकर विद्यालय के सभी बच्चो को गर्म ऊनी जर्सीया वितरित की गई।गर्म उनी जर्सीया पाकर नन्हे मुंन्हे बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीईईओ रामचन्द्र बुनकर ने भामाशाह शिक्षक पूरणमल जाट द्वारा विद्यालय के सभी बच्चो को गर्म ऊनी जर्सीया वितरण करने की अनूठी पहल करने के अनुकरणीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मौजूद लोगों व बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश भलाई और सामाजिक कामों पर खर्च करना चाहिए ताकि लोगों में सेवा भावना जागृत हो सके,ऐसे कार्यो की अन्य लोगो को भी प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही मौजूद सभी छात्राओं को हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया,इस मौके पर ग्राम के युवा भामाशाह मोहन गुर्जर ने विद्यालय में एक कूलर भेंट करने की घोषणा के साथ ही आठवी बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को 1100 रुपये नगद राशि पुरुष्कार स्वरूप देने की घोषणा की है । इस अवसर पर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र बुनकर,संस्था प्रधान सत्यनारायण शर्मा,एस. एम सी.अध्यक्ष नारायण सहाय गुर्जर व भामाशाह शिक्षक पूरणमल जाट,रिचा सैनी ,पूजा कुमारी,ग्रमीण वरिष्ठ जन मोहन गुर्जर,हनुमान गुर्जर,सिताराम गुर्जर,कल्याण गुर्जर,रामनाथ गुर्जर सहित अनेको ग्रामीण एसडीएमसी सदस्य एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाये व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।