नहीं थम रहा नलों से नाली का गंदा पानी आने का सिलसिला
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे के नलों में गंदा व नाली का कीचड़ युक्त मटमैला पानी आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। परेशान रहवासियों का कहना है कि जलदाय विभाग इस समस्या का स्थाई रूप समाधान नही कर रहा है। इसके कारण आऐ दिन नलों से गंदा पानी आ रहा है।उल्लेखनीय है कि नगर में सप्लाय किए जाने वाले पेयजल के दौरान गत करीब एक सप्ताह से शहर के अनेक हिस्सों में नलों से गंदा व मटमैला पानी आने की शिकायतें मिल रही है। रहवासियों का कहना है कि शिकायत करने पर कुछ दिन व्यवस्था में सुधार होता है उसके बाद फिर वही समस्या आ जाती है। इसके कारण परेशान हो गए हैं। लोगों की मांग है कि जिन इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। वहां की व्यवस्था स्थाई रूप से हल कर राहत दे।नगर के वार्ड 19 तथा मालाखेड़ा रोड से लगे मोहल्ले के निवासियों ने पिछले एक सप्ताह से शिकायत की थी कि उनके यहां पिछले 1 सप्ताह से नलों से गंदा व मटमैला नाली का पानी आ रहा है। जो हाथ धोने एवं स्नान करने लायक भी नहीं है। रहवासियों का कहना है कि गंदा पानी बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है। दीपावली पर्व पर यहां के निवासी दिलीप अजय जितेंद्र महावल, रविंद्र ने बताया नलों से गंदा पानी आने की शिकायत के बाद भी यह सिलसिला जारी है। गंदा व मटमैला पानी आ रहा है जो कि किसी कार्य के योग्य नहीं है । कनेक्शनों से आए दिन गंदा पानी आता रहता है। इसकी शिकायते कई बार की है। विभाग द्वारा नलो से गंदा पानी बंद करने की दिशा में स्थाई रूप से समाधान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण रहवासियों को दीपावली के त्योहार पर ऊंचे दामों पर टैंकर से पानी की पूर्ति की जा रही है जिससे आर्थिक भार पड रहा है।
टूटी फूटी पेयजल लाइनों के कारण बन रही है स्थिति जानकारी के मुताबिक नगर में सप्लाय किए जाने वाले पेयजल के लिए डाली गई लाइनें वर्षों पुरानी हो चुकी है जो जगह-जगह से लीकेज हो रही हैं। जिन्हें ज्यादा समस्या आने पर वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए हल किया जा रहा है जबकि गली मोहल्लों की वर्षों पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसके कारण थोड़े थोड़े दिनों में लाइन लीकेज हो जाती है। लोगों के घरों में लगे नलों पर गंदा व झाग युक्तमटमैला पानी आने की शिकायतें मिल रही है।
करेंगे व्यवस्था में सुधार
नगर के कुछ क्षेत्र मे गंदा पानी की शिकायत पर जल प्रदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि गड्ढे खोदने के लिए दीपावली पर मजदूर नहीं मिल रहे है। व्यवस्था में शीघ्र सुधार होगा।