फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 वार्ड सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन 9 एवं 23 नवम्बर को
भरतपुर, 08 नवम्बर। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशों की पालना में अर्हता 31 जनवरी 2025 में सदर्न में भरतपुर जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं में 9 नवम्बर व 23 नवम्बर 2024 को ग्राम सभा/वार्ड सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा। ग्रामसभा/वार्डसभा की बैठक में मतदाता सूचियों का पठन, पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि वार्ड सभा/ग्राम सभा की बैठक में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा प्रविष्टियों में संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त किए जायेगें। इसके लिए वोटर हेल्प लाईन एप, चुनाव पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 80 या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट से मताधिकार की जानकारी देंगे।
10 एवं 24 नवम्बर के दिन अभियान की विशेष तिथियां -
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी व्यक्ति की उम्र यदि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो अपना नाम जुड़वाने के लिए 10 और 24 नवम्बर 2024 रविवार को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम जुडवा सकते है। प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर नए नाम जोडने हटाने और संशोधन का कार्य 1 जनवरी 2025 की आधार तिथि मानकर 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 की अवधि में चलाया जा रहा है। जिले की सभी विधानसमा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित साकर मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करेगें।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार 10 एवं 24 नवम्बर 2024 रविवार को मतदान केन्द्र पर जाकर कोई भी व्यक्ति बीएलओ के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में होने की पुष्टि कर सकते हैं। यदि किसी परिवार को किसी सदस्य की जन्म तिथि 1 जनवरी 2007 या उससे पूर्व की है और उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम बीएलओ से संपर्क कर जुड़वा सकता है। यदि किसी परिवार के सदस्य की मतदाता सूची में वर्तमान प्रविष्टि में कोई संशोधन की आवश्यकता हो तो संशोधन के लिए आवेदन कर सकते है। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
वोटर हैल्पलाईन एप के द्वारा भर सकते है फार्म -
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप (वीएचए) डाउनलोड करके घर से ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन करने या किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर नाम हटवाने हेतु आवेदन कर सकते है। किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है या नहीं की जानकारी इसी एप द्वारा कर सकते है। इसके अलावा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम देखने हेतु निर्वाचन विभाग की वेबसाईट ceorajasthan.nic.in पर जाकर सर्च नेम इलैक्टोरल रोल लिंक को क्लिक करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है यह अपना नाम वोटर हेल्पलाईन एप में फार्म 6 में आवेदन कर सकते है या बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुडा सकते है। मतदाता सूची में नाम हटाने हेतु फार्म 7 में एवं संशोधन हेतु फार्म 8 में आवेदन कर सकते है।
प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु अधिकारी किये नियुक्त -
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के प्रभारी पर्यवेक्षण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र कामां के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिशद भरतपुर, नगर के लिए उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, डीग-कुम्हेर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग, भरतपुर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भरतपुर, नदबई के लिए राजस्व अपील प्राधिकारी, वैर के लिए अतिरिक्त कलक्टर शहर भरतपुर एवं विधानसभा क्षेत्र बयाना के लिए भू-प्रबंध अधिकारी भरतपुर को पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों से समन्वय कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।